दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिक

वृद्ध महिला पुरुष तथा दिव्यांगों के लिए किए गए कार्यों का विवरण

पिछले 10 वर्षों से वरिष्ठ महिला-पुरुष तथा दिव्यांग नागरिकों को सहायक उपकरण जैसे छड़ी, कान की मशीन, आंखों के चश्मे, कमर व घुटने की गर्म पत्तियां, पोर्ट चेयर, व्हीलचेयर एवं इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध करा रहे हैं।

अपनी आय का 10% हिस्सा नियमित रूप से वरिष्ठ महिला-पुरुष एवं दिव्यांग नागरिकों के सहायक उपकरण दिलाने में सहयोग के लिए समर्पित करते हैं।

प्रत्येक रविवार और अवकाश के दिन वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगों की सेवा और सहयोग को समर्पित करते हैं।

वरिष्ठ महिला-पुरुष तथा दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग से पेंशन दिलाने में आवश्यक दस्तावेज तैयार कराने और प्रक्रिया पूरी कराने में सहयोग करते हैं।

वृद्ध व दिव्यांग नागरिकों को उनकी आय प्रमाण पत्र एवं UDID कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करते हैं और सहयोग प्रदान करते हैं।

समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाते हैं और समाज में उनकी गरिमा को स्थापित करते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर उन्हें निशुल्क दवाइयाँ व परामर्श उपलब्ध कराते हैं।


वृद्ध और दिव्यांग नागरिकों के जन्मदिन व विशेष अवसरों पर शुभकामना एवं सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें परिवार जैसी अनुभूति दिलाते हैं।

दिव्यांग बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल कर उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं।

समाज में जागरूकता लाने हेतु सेमिनार, रैली और कार्यशालाओं का आयोजन कर लोगों को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के अधिकारों एवं सम्मान के प्रति जागरूक करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में समाजशास्त्र का उद्भव एवं विकास( Growth and Development of sociology in India)

प्रभावशाली शिक्षण में शिक्षक की भूमिका

गणित के चिन्ह:-