समाजशास्त्र विशेष व सामान्य दोनों ही रूपों मे(sociology both as a special and general science)

समाज एक बदलती हुई जटिल अवस्था है |इसमें विशेष वह सामान्य दोनों ही प्रकार के संबंधों का अपना-अपना महत्व है| संपूर्ण समाज का विज्ञान होने के कारण दोनों प्रकार के संबंधों को अध्ययन क्षेत्र में सम्मिलित करना होगा| कहने का तात्पर्य यह है कि समाजशास्त्र को अपने अध्ययन में विशेष व सामान्य दोनों ही दृष्टिकोणों को अपनाना होगा ,क्योंकि इसी समन्वयआत्मक दृष्टिकोण के द्वारा सामाजिक घटनाओं का अध्ययन सुविधाजनक व अधिक व्यावहारिक हो सकेगा| सच तो यह है कि कोई भी सामाजिक विज्ञान  समाजिक विज्ञान ने तो पूर्ण रूप से सामान्य हो सकता है और ना ही पूर्ण रूप से विशेष होना संभव है| इसलिए समाजशास्त्र को दोनों ही रूपों में देखा जा सकता है|

Comments

Popular posts from this blog

भारत में समाजशास्त्र का उद्भव एवं विकास( Growth and Development of sociology in India)

प्रभावशाली शिक्षण में शिक्षक की भूमिका

समाजशास्त्र का क्षेत्र (scope of sociology) 11