मेरा टीचर

शिक्षक ज्ञान का खजाना है
जिसे छात्रों पर निष्पक्ष लूटा ता है
अनुभव का पिटारा है
जिसका उपयोग कर छात्रों की विभिन्न समस्याओं को निपटा ता है
प्रेरणा का  का स्रोत है
जिसका उठा कर फायदा बच्चे पहुंचते हैं विभिन्न मुकदमों पर
पिता के तुल्य फलदार वृक्ष है
जिस की छांव में रहकर जीवन जीने का तरीका सीखते हैं
सच्चा ईमानदार मित्र है
भटकते हुए को सही रास्ता दिखाने वाला ईश्वर रूप है
डांट फटकार और प्यार से
सही रास्ते पर चलना सिखाता है
मेहनत करा कर सोने जैसा बनाता है शिक्षक
अनुशासन का पाठ पढ़ा कर
सही मायने में जीवन जीना सिखाता है शिक्षक
कठिन परिश्रम कराकर आत्मविश्वास बनाता है शिक्षक
विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से
सफलता के शिखर पर पहुंचा ता है शिक्षक
शिक्षक सूर्य की तरह छात्रों के जीवन में ,
शिक्षा रूपी दीपक से अंधकार को भगाने वाला है
सहनशीलता का पाठ पढ़ा कर
चंद्रमा की तरह शीतल बनाता है

Comments

Popular posts from this blog

भारत में समाजशास्त्र का उद्भव एवं विकास( Growth and Development of sociology in India)

प्रभावशाली शिक्षण में शिक्षक की भूमिका

समाजशास्त्र का क्षेत्र (scope of sociology) 11