गुर्जर कौम

विश्वास एवं देशभक्ति का दूसरा नाम !
पृथ्वी पर है तो वह है गुर्जर!
यारों का यार और दुश्मनों का दुश्मन!
की मिशाल तो वह है गुर्जर l
वीरता एवं हौसले से भरपूर !
कहीं बात हो तो वहां है गुर्जर
मदद और दया मैं सबसे आगे है गुर्जर!
अपनी बात पर अडिग और उसे निभाना
सीखना है तो उसका उदाहरण गुर्जर!
अपनों के लिए लड मर जाए
वह शख्सियत है गुर्जर!
लड़ाई के मैदान में दुश्मन के दांत खट्टे कर दे
वह कौम है गुर्जर!
फायदे नुकसान की फिक्र किए बिना
इंसानियत का रास्ता बनाने वाली कौम है गुर्जर!
ईमानदारी और आत्मविश्वास के लिए
पहचाने जाने वाली कौम है गुर्जर!
मान सम्मान के लिए
मर मिटने वाली कौम है गुर्जर!
चापलूसओ तथा भ्रष्टाचारियों से
नफरत करने वाली कौम है गुर्जर!
वफादारी के लिए जानी जाती
वह कौम है गुर्जर!
दुश्मन को ललकार कर उसके सीने पर
वार करने वाली कौम है गुर्जर!
ग्रामीण संस्कृति और सभ्यता को
एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित
करने वाली कौम है गुर्जर!
मातृभूमि की सेवा और उस पर प्राण
न्योछावर करने वाली कौम है गुर्जर!
दुख-सुख के समय में अपनों के साथ
रहने वाली कौम है गुर्जर!
देश में संयुक्त परिवारों के अवशेषों को
बचाने वाली कौम है गुर्जर!
मेहनत करके खाने में
न शर्माने वाली कौम है गुर्जर!
देश भक्ति के कारण अंग्रेजों के द्वारा
चोर लुटेरे का ठप्पा लगा घूम रही कौम है गुर्जर!
शिक्षा में पिछड़ने के कारण
पिछड़ों में गिने जाने वाली कौम है गुर्जर!
मुंह पर खरी कहकर नुकसान
उठाने वाली कौम है गुर्जर!
मेरे लिए गर्व की बात है जिस कुल में जन्मा हूं
वह कौम है गुर्जर!
डॉ देवेंद्र कुमार गुर्जर

Comments

Popular posts from this blog

भारत में समाजशास्त्र का उद्भव एवं विकास( Growth and Development of sociology in India)

प्रभावशाली शिक्षण में शिक्षक की भूमिका

समाजशास्त्र का क्षेत्र (scope of sociology) 11