शिक्षा पर टिप्पणी

ग्रेटर नोएडा दुजाना निवासी डॉ देवेंद्र कुमार नागर का कहना है की जो असफल हो गए हैं उन्हें मायूस न होकर असफलता को सीढ़ी बनाकर नया कीर्तिमान  बनाने का प्रयास करें बच्चों को नंबर के लिए नहीं  विषय के बुनियादी ज्ञान के लिए  मेहनत करनी चाहिए पढ़ाई का सकारात्मक दबाव अच्छे  परिणाम देता है तुलना से बचें कोई खेल का मास्टर है तो वह निश्चित अन्य कार्यों में सामान्य होगा अपनी क्षमता को पहचाने उसी आधार पर गोल निर्धारित कर मेहनत  के बल पर बेहतर करें अच्छे नंबर सफल जीवन जीने की गारंटी नहीं है नैतिक मूल्यों, भारतीय संस्कृति, बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान के साथ हर परिस्थिति  मैं अपने आप को ढाल कर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की कला भी आनी चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

भारत में समाजशास्त्र का उद्भव एवं विकास( Growth and Development of sociology in India)

प्रभावशाली शिक्षण में शिक्षक की भूमिका

समाजशास्त्र का क्षेत्र (scope of sociology) 11